West Bengal

दिघा के जगन्नाथ मंदिर को मनोरंजन पार्क बताने पर भड़की तृणमूल, भाजपा अध्यक्ष के बयान को बताया हिंदू धर्म का अपमान

दीघा में जगन्नाथ मंदिर

कोलकाता, 23 जून (Udaipur Kiran) । दिघा स्थित नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के बयान पर नया सियासी बवाल खड़ा हो गया है। एक राष्ट्रीय समाचार चैनल को टेलीफोनिक प्रतिक्रिया देते हुए सुकांत ने मंदिर को ‘मनोरंजन पार्क’ कह दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर तो नहीं, वह तो एक मनोरंजन पार्क बन गया है। उनके इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

तृणमूल कांग्रेस ने इस बयान को हिंदू धर्म का अपमान करार दिया है। पार्टी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर सुकांत मजूमदार की क्लिप साझा करते हुए लिखा, राजनीतिक लाभ के लिए हिंदू धर्म का अपमान करने में भी हिचकते नहीं हैं ये तथाकथित हिंदुत्व के झूठे झंडाबरदार, भाजपा के बड़े नेता।

तृणमूल ने आगे लिखा, बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का यह कथन सुनिए— ‘दिघा का जगन्नाथधाम मंदिर नहीं, मनोरंजन पार्क है!’ क्या उन्हें वहां भक्तों की भीड़ और श्रद्धा नहीं दिखाई देती? यह पवित्र भूमि है। सुकांत बाबू को जगन्नाथ भक्तों के अपमान का जवाब जल्द मिलेगा।

गौरतलब है कि बीते 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस भव्य मंदिर का उद्घाटन किया था। उसी दिन भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंचे थे, लेकिन उनके अलावा भाजपा का कोई और बड़ा नेता मंदिर में नजर नहीं आया।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, उद्घाटन के एक महीने के भीतर मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। अब रथयात्रा का पर्व निकट है और पहली बार दिघा में भव्य आयोजन की तैयारी हो रही है। रथयात्रा के दिन भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन पहले से सतर्क है।

तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि भाजपा शुरू से ही इस मंदिर के निर्माण को लेकर राज्य सरकार की आलोचना करती रही है और अब प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान उसी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है। पार्टी का आरोप है कि भाजपा धार्मिक आस्था से जुड़े मामलों में भी राजनीति करने से नहीं चूक रही।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top