
जालौन, 23 जून (Udaipur Kiran) । आगामी त्योहार मोहर्रम के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन में थाना डकोर क्षेत्र के ग्राम मुहम्मदाबाद में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में ताजियेदारों, पीस कमेटी के सदस्यों तथा सम्भ्रान्त नागरिकों ने भाग लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे और पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा एवं शांति बनाए रखने की अपील की। सोशल मीडिया पर भ्रामक या भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने से बचने की सलाह दी गई। नागरिकों से प्रशासन का सहयोग करने तथा किसी भी समस्या की सूचना तुरंत देने का अनुरोध किया गया। ताजियों की ऊंचाई निर्धारित मापदंड के अनुसार रखने का निर्देश दिया गया। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित करने की हिदायत दी गई।
प्रशासन ने उच्चाधिकारियों के निर्देशों से सभी को अवगत कराया तथा शांतिपूर्ण उत्सव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और अंतर-समुदाय सद्भाव पर विशेष चर्चा हुई। इस्लामिक माह मोहर्रम के दौरान शोक मनाने की परम्परा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सभी धार्मिक समूहों से शांति और सहिष्णुता बनाए रखने का आग्रह किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
