Uttar Pradesh

बाढ़ पर राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं राहत करेगा मॉक ड्रिल : अपर जिलाधिकारी

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर, 23 जून (Udaipur Kiran) । राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं राहत आयुक्त ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा यह निर्देशित किया है कि जनपद की दो तहसीलों (सदर और बिल्हौर) में बाढ़ से सम्बन्धित मॉकड्रिल का आयोजन गुरुवार को प्रातः नौ बजे से किया जाना है। यह जानकारी सोमवार को अपर जिलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने दी।

उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल समन्वय एवं सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये स्थलों पर तीन प्रकार की मॉकड्रिल का आयोजन किया जाना है। जिसमें सदर तहसील में सरसैया घाट सिविल लाइन में मॉकड्रिल सिचुयेशन सरसैया घाट पर गंगा नदी में डूबते व्यक्तियों को बचाना। सदर तहसील में ग्राम कटरी शंकरपुर सराय में गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने पर प्रभावित ग्राम कटरी शंकरपुर सरायं के बाढ़ पीडितों को निकालकर बाढ़ शरणालय में ले जाना व राहत एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध कराना।

बिल्हौर तहसील में ग्राम नानामऊ में गंगा का जल स्तर बढ़ने पर मिली वार्निंग के अनुसार ग्राम नानामऊ को खाली कराकर चिहिन्त राहत शिविर में ठहराया जाना एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध कराना। इसी प्रकार सदर तहसील में कलेक्ट्रेट नई बिल्डिंग, कानपुर नगर में जिला मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जहां रामानुज, सहायक प्रभारी अधिकारी (दै.आ.) मो. नं. 9454416404 की ड्यूटी लगायी गयी है व कन्ट्रोल रूम नम्बर- 0512 2985077 एवं टोलफ्री हेल्पलाइन नम्बर 1077 पर प्राप्त सूचना से सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत करायेगें।

राहत आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि सिविल डिफेन्स, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र से 25-25 सदस्यों को बुलाकर उन्हे भी इस मॉकड्रिल में सम्मिलित करना है, जिससे उनका भी प्रशिक्षण हो सके। इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अंकित प्रथम तीन स्थलों पर अपने विभाग से क्रमशः सिविल डिफेन्स, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक के 25-25 सदस्यों की उपस्थिति अपने विभागीय बैनर तथा निर्धारित वेश भूषा में कराना सुनिश्चित करें। समस्त सम्बन्धित उप जिलाधिकारी अपने स्तर से सिविल डिफेन्स के लिए डिप्टी कन्ट्रोलर, कानपुर नगर मोबाइल नं. 9450453698, एनएसएस के लिए कार्यक्रम समन्वयक कानपुर नगर, राष्ट्रीय सेवा योजना, मोबाइल नं.-9450127058, नेहरू युवा केन्द्र के लिए जिला युवा समन्वयक, कानपुर नगर, मोबाइल नं. 9155635644 से सम्पर्क कर इनकी उपस्थिति सुनिश्चित करायें।

निर्देशों के अनुसार अपने-अपने विभाग की ड्यूटी मॉकड्रिल स्थल पर लगाते हुए अपर जिलाधिकारी कार्यालय को दो दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मॉकड्रिल आपदा विशेषज्ञ जुगबीर सिंह मो. 9467402997 पर सम्पर्क किया जा सकता है। मॉकड्रिल के लिए आयोजित टेबलटॉप एक्सरसाइज मंगलवार सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार कलेक्ट्रेट में प्रातः दस बजे सूचनाओं के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top