Uttar Pradesh

केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी का नरायनपुर में भव्य स्वागत

राज्यमंत्री जयंत चौधरी का नरायनपुर में स्वागत करते कार्यकर्ता।

– सरदार पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

मीरजापुर, 23 जून (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी का सोमवार को नरायनपुर में भव्य स्वागत किया गया। वाराणसी से सोनभद्र जाते समय लगभग दोपहर 2 बजे वह नरायनपुर तिराहे पर रुके, जहां उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद मौजूद कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष शिवशंकर पाण्डेय, परवेज आलम सिद्दीकी, नागेन्द्र सिंह, अमित कुमार सिंह, भागवत सिंह, महेश दत्त मिश्रा, ठाकुर राकेश सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, सनेही लाल विश्वकर्मा, नन्हेलाल मौर्या, कमलेश यादव, दीपू पटेल, आलोक सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top