RAJASTHAN

जोधपुर में अधिकारी निरंकुश, इसलिए पिछड़ रहा जिला: पटेल

jodhpur

जोधपुर, 23 जून (Udaipur Kiran) । संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने विकास कार्यों में पिछडऩे पर अधिकारियों को जिम्मेवार बताया है। उन्होंने कहा कि जोधपुर में अधिकारी निरंकुश है, इसलिए जिला पिछड़ रहा है। यह बात उन्होंने आज सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कही।

विकास कार्यों एवं अन्य मामलों में पिछड़ते जोधपुर को लेकर सवाल पर मंत्री ने कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट का राग अलापते हुए कहा कि जोधपुर में अधिकारी निरकुंश हो गए हैं। इसीलिए जोधपुर जिला पिछड रहा है। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठकें होती हैं लेकिन धरातल पर कार्य नहीं हो रहा है क्योंकि अधिकारी काम नहीं करते है। कल मैंने स्वयं ने जो हालात देखे हैं, उसके बाद मौके पर ही रिको, नगर निगम व जेडीए अधिकारियों को बुलाकर पांच दिन का समय दिया है। पांच दिन में नालों की सफाई के लिए कहा ताकि बारिश के मौसम में सीवरेज व केमिकल का पानी जोजरी नदी में नहीं जाए। शहर में हो रही जलभराव की स्थित पर मंत्री ने कहा कि रोड निर्माण और जलभराव के कारण काफी परेशानी हो रही हैं लेकिन नाले का काम पूरा करने में वक्त लगेगा, तो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

डॉ. किरोड़ी मीणा के एक्टिव होने के सवाल पर मंत्री पटेल ने कहा कि सभी मंत्री एक्टिव हैं। सब अपना अपना काम कर रहे हैं। कोई फील्ड में तो कोई ऑफिस में काम कर रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस सरकार के समय का भ्रष्टाचार है। उसे हटाने में समय लगेगा लेकिन हमारे सभी मंत्री काम कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top