
नाहन, 23 जून (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत पालियों के ग्राम गुमटी में 24 जून, 2025 को धरती आभा जनभागीदारी अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य अंतिम छोर पर बसे जनजातीय समुदाय तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। शिविर में लोगों को आधार नामांकन एवं ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत योजना, पीएम-किसान योजना, जन धन योजना, राशन कार्ड, आय एवं जाति प्रमाण पत्र, और अधिकार आधारित सेवाएं मौके पर ही प्रदान की जाएंगी।
इसके साथ ही शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, वृक्षारोपण कार्यक्रम और जनजातीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी।
उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लें और इन सेवाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 15 नवंबर 2024 से चल रहे जनजातीय गौरव वर्ष के अंतर्गत इस अभियान को 15 जून से 30 जून 2025 तक राष्ट्रव्यापी रूप में चलाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
