लंदन/पेरिस/बर्लिन, 22 जून (Udaipur Kiran) । अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए हमलों के बीच ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने संयुक्त बयान जारी कर ईरान से जवाबी कार्रवाई से बचने और वार्ता के रास्ते पर लौटने की अपील की है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने रविवार को हुई बैठक के बाद साझा बयान में कहा, “हम अपने संयुक्त कूटनीतिक प्रयासों को जारी रखेंगे ताकि तनाव को बढ़ने से रोका जा सके और यह संघर्ष और न फैले।”
तीनों नेताओं ने इस बात पर बल दिया कि “ईरान को कभी भी परमाणु हथियार प्राप्त नहीं करने दिए जाएंगे और वह क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा नहीं बनना चाहिए।” उन्होंने इजराइल की सुरक्षा को लेकर भी समर्थन व्यक्त किया, हालांकि अमेरिकी हमलों को स्पष्ट समर्थन देने से परहेज किया।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी हमलों से एक दिन पहले यूरोपीय संघ और इन तीनों देशों के शीर्ष राजनयिकों ने ईरानी विदेश मंत्री से मुलाकात कर राजनयिक समाधान तलाशने की कोशिश की थी।
———————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
