
मुरादाबाद, 22 जून (Udaipur Kiran) । गोरखपुर, गोंडा और शाहजहांपुर के रेल ब्लॉक का असर मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर दिख रहा है। रविवार को लम्बी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को परेशान होना पड़ा।
जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली शहीद एक्सप्रेस के यहां पहुंचने का समय 6:05 बजे है। यह ट्रेन 7:47 बजे पहुंची। जोधपुर साप्ताहिक के यात्रियों को दो घंटे इंतजार करना पड़ा। भटिंडा स्पेशल एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंची। जन साधारण के यात्रियों को सवा दो घंटे इंतजार करना पड़ा। चंडीगढ मेल 7:35 की जगह 9:05 बजे पहुंची। दुर्गियाना के यात्रियों को दो घंटे इंतजार करना पड़ा। वहीं दिल्ली एसी एक्सप्रेस 9:54 बजे पहुंची। इसके यहां आने का समय 8:28 बजे है। इसी तरह समर दिल्ली स्पेशन दो घंटे की देरी से पहुंची।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शशांक शेखर उपाध्याय ने बताया कि दिल्ली से गोरखपुर के बीच कई स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। मंडल स्तर पर कई सेक्शन में ब्लॉक की वजह से ट्रेनों की समयबद्धता पर प्रभाव पड़ रहा है।
दैनिक यात्री संघ मुरादाबाद के अध्यक्ष सुधीर पाठक का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों में पानी और सफाई की समस्या अधिक रहती है। ऐसी ट्रेनों की शिकायत सुनने वाले अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
