Jharkhand

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मेधावी छात्र और अभिभावक सम्मान समारोह आयोजित

कार्यक्रम में छात्र छात्राएं और  अतिथि, शिक्षकगण

रांची, 22 जून (Udaipur Kiran) । धुर्वा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को मेधावी छात्र अभिनंदन सह अभिभावक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्रों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सुजीत कुमार साहू (महाप्रबंधक, केनरा बैंक) तथा विशिष्ट अतिथि अमित कुमार (प्रबंधक, सेंट्रल बैंक) उपस्थित थे।

12वीं विज्ञान संकाय की नंदिनी कुमारी (94.8 प्रतिशत) और वाणिज्य की अलीशा कुमारी (94 प्रतिशत) को सम्मानित किया गया। 10वीं की छात्रा निशु प्रिया ने (97.8 प्रतिशत) अंक लाकर रांची में आठवां स्थान प्राप्त किया। 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी छात्रों को प्रतीक चिन्ह

, प्रमाण पत्र और अभिभावकों को अंगवस्त्र एवं रामचरितमानस भेंट की गई।

मुख्य अतिथि ने छात्रों को निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी। प्राचार्य ललन कुमार ने अतिथि परिचय कराया और धन्यवाद ज्ञापन लाल अशोक नाथ शाहदेव ने किया। कार्यक्रम में समिति के सदस्य, शिक्षक व अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top