Delhi

अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 21 जून (Udaipur Kiran) । मध्य जिले की एंटी-नारकोटिक्स सेल और थाना कमला मार्केट द्वारा संयुक्त रूप से एक विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें चांदनी महल क्षेत्र के चुड़ीवालान इलाके से 6 बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

मध्य जिले के डीसीपी निधिन वालसन ने शनिवार को बताया कि यह कार्रवाई इंस्पेक्टर आशीष दुबे के नेतृत्व में की गई। डीसीपी ने बताया कि इस ऑपरेशन के लिए विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और सर्विलांस की मदद व गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में छानबीन की और संदिग्ध स्थान पर दबिश दी। पकड़े गए आराेपिताें की पहचान मरियम (50),

तुलतुल (32),

शिवली (28),

7 वर्षीय नाबालिग, तीन वर्षीय नाबालिग लड़की और अर्जीना (30) के रूप में हुई है। सभी बांग्लादेश के रहने वाले हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top