
बेतिया, 21 जून (Udaipur Kiran) । बेतिया पुलिस जिला के मझौलिया परसा पंचायत में शुक्रवार की रात
चाकू से मार कर 10 वर्षीय बालक लड्डू कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर शनिवार को सुबह मुख्य आरोपी नाबालिक केशव कुमार 12 वर्ष को दुबौलिया के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के मामा फूफा एवं गांव के बालेश्वर सिंह को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जयप्रकाश सिंह से बालेश्वर सिंह द्वारा मोबाइल पर बातचीत करने के ट्रेस के आधार पर पूछताछ की जा रही है ।लड्डू के माता-पिता बड़ा भाई और बहन मुंबई से शनिवार को 10:00 बजे घर पहुंचे। मृत पुत्र को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे।
आसपास की वातावरण गमगीन हो गई।सबकी आंखें नम हो गई। परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा, पिता पुत्र गिरफ्तारी के लिए मांग कर रहे थे। कुछ लोग लाश को आरोपी के दरवाजे पर जलाने के बात कर रहे थे।
लोगों को तनाव को देखते हुए परसा गांव वार्ड पांच और वार्ड 10 में जिला से पहुंचे क्विक एक्शन दस्ता टीम थाना के सभी अधिकारी एवं पुलिस बल छावनी में तब्दील हो गई।
आरोपी के दरवाजे एवं मृतक के दरवाजे पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। पिता शिव शंकर यादव, मां सुभवंती देवी , दादी कुसमी देवी ने आरोपी को सजा दिलाने की मांग करने लगे। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार, मुखिया शिव शंकर ठाकुर उर्फ पुतुल ठाकुर ने कार्रवाई के आश्वासन एवं मुख्य आरोपी के गिरफ्तार किए जाने की बात को समझाया। उसके बाद परिजनों ने पुलिस सुरक्षा के बीच लाश को दाह संस्कार किया गया।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
