RAJASTHAN

सप्त शक्ति कमान ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: 450 से अधिक सैनिकों और उनके परिवारों ने लिया भाग

सप्त शक्ति कमान ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:450 से अधिक सैनिकों और उनके परिवारों ने लिया भाग
सप्त शक्ति कमान ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:450 से अधिक सैनिकों और उनके परिवारों ने लिया भाग

जयपुर, 21 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान ने 11वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर कमांड ने समग्र स्वास्थ्य, मानसिक स्पष्टता और प्रकृति के साथ सामंजस्य के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को दोहराया। जयपुर मिलिट्री स्टेशन पर एक विशेष योग सत्र आयोजित किया गया। जिसमें 450 से अधिक सैनिकों और उनके परिवारों ने भाग लिया।

डिफेंस जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, दक्षिण पश्चिमी कमान के नेतृत्व में सप्त शक्ति कमान के सभी स्टेशनों पर एक सप्ताह तक योग से जुड़ी कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन आयोजनों का उद्देश्य यह बताना था कि योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है जिसमें ताकत, संतुलन और संकल्प निहित होता है। जयपुर मिलिट्री स्टेशन पर हुए योग सत्र का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह और बरिंदर जीत कौर क्षेत्रीय आवा अध्यक्षा द्वारा किया गया ।

सप्त शक्ति कमान ने “हरित योग” एवं “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की दस वर्षों की यात्रा” को स्मरण करते हुए योग के महत्व को उजागर किया, जो आत्मबल, भावनात्मक संतुलन और मानवता व प्रकृति में समरसता को सुदृढ़ करता है। सभी सैन्य स्टेशनों पर विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों के बीच सभी रैंकों एवं परिवारों की योग दिवस पर सक्रिय भागीदारी एक उल्लेखनीय विशेषता रही, जो इस विश्वास को दर्शाती है कि योग मानव जीवन और प्रकृति के समग्र कल्याण के लिए एक परिवर्तनकारी माध्यम है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top