RAJASTHAN

धौलपुर जिले में उल्लास से मनाया गया अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस

धौलपुर जिले में उल्लास से मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
धौलपुर जिले में उल्लास से मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

धौलपुर, 21 जून (Udaipur Kiran) । एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम पर धौलपुर जिले में ग्यारहवां अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। इन कार्यक्रमों में हर आम खास ने योग किया तथा जीवन में योग को अपनाने का संकल्प लिया।

योग दिवस का जिला स्तरीय आयोजन स्थानीय परशुराम धर्मशाला में हुआ। योगाभ्यास से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशाखापत्तनम से योग पर उद्बोधन का प्रसारण किया गया। योगाभ्यास में प्रभारी सचिव पी रमेश, जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी, सीईओ जिला परिषद ए एन सोमनाथ, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना एवं भाजपा नेता सत्येन्द्र पाराशर सहित बडी संख्या में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, आरएसी के जवानों एवं आमजन द्वारा योगाभ्यास किया गया। योग दिवस पर राजाखेड़ा कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित हुए उपखंड स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा तथा एसडीएम वर्षा मीणा सहित अन्य अधिकारियों के साथ सहभागिता कर प्रबुद्धजनों के साथ योगाभ्यास किया। धौलपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सिंह की अध्यक्षता में योग दिवस मनाया गया। योग शिक्षक डॉ. प्रज्ञादीप वर्मा द्वारा योग एवं प्राणायाम की क्रियाएं निर्धारित प्रोटोकोल के तहत कराई गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एडीआर परिसर योग शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार अग्रवाल,जिला न्यायाधीश एमएसीटी तथा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों , न्यायिक कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलेंटियर्स एवं कर्मचारियों ने विभिन्न प्रकार के व्यायाम, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास किया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top