
लखनऊ, 21 जून (Udaipur Kiran) । ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में अपनी इकाइयों के माध्यम से योग कार्यक्रम किया। लखनऊ में अभाविप पश्चिम की राजेंद्र नगर इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कुंडरी रकाबगंज में आशा भवन में योग कार्यक्रम किया। जिसमें प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य संस्कार शुक्ला सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसी तरह अभाविप की अयोध्या महानगर इकाई ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सामूहिक योगाभ्यास किया। जिसमें प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतापगढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त के प्रान्त अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया गया। इस दौरान अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. छगनभाई पटेल एवं राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल की उपस्थिति रही।
प्रदेश के गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, मथुरा, कानपुर, प्रयागराज सहित तमाम जनपदों में सुबह 6 बजे ही अभाविप के कार्यकर्ताओं ने विविध शैक्षणिक संस्थानों में पहुंचकर योग अभ्यास किया। अभाविप पर कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर सामूहिक योग अभ्यास की फोटो को भी साझा किया। विद्यार्थी परिषद के विभिन्न संगठन मंत्री, पदाधिकारी इस दौरान उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
