देवरिया, 21 जून (Udaipur Kiran) । जिले में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित याेग कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों, सुरक्षा बलों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी तथा विधानसभा देवरिया के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के साथ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अजय कुमार शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लेकर योगाभ्यास किया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने भी योग कर लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत योग प्रशिक्षकों के दिशा-निर्देशन में सामूहिक योगाभ्यास से हुई। विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की क्रियाओं का अभ्यास कराया गया।
सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि योग जीवन को संतुलित और ऊर्जावान बनाता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवनशैली में मानसिक तनाव और शारीरिक अस्वस्थता को दूर करने के लिए योग अत्यंत आवश्यक है।
विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने योग को आत्मविकास और राष्ट्रनिर्माण का माध्यम बताते हुए युवाओं से अपील किया कि वे प्रतिदिन योगाभ्यास कर स्वयं को मजबूत बनाएं और समाज में सकारात्मक योगदान दें।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति का भी माध्यम है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने युवाओं को नशा-मुक्त जीवन जीने और योग को अपनाकर अनुशासित दिनचर्या विकसित करने का संदेश दिया।
नोडल अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि योग भारतीय परंपरा की एक अमूल्य देन है। यह तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुका है।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों, विद्यालयों और सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को योग के नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किया गया ।
—————
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
