


तामुलपुर (असम), 21 जून (Udaipur Kiran) । तामुलपुर ज़िला के कछुबाड़ी स्थित महाप्रभु श्रीश्रीगोपाल और जगन्नाथ थान सत्र में तामुलपुर जिला प्रशासन के तत्वावधान में आज 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के उपमुख्य कार्यकारी पार्षद गोबिंद बसुमतारी के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
उन्होंने योग पर अपने संक्षिप्त किन्तु महत्वपूर्ण भाषण में कहा, योग केवल शरीर के लिए नहीं, बल्कि मानसिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। बाक्सा जिला योग विज्ञान महाविद्यालय और पतंजलि योग पीठ से आए योगगुरु एवं प्रशिक्षकों ने योग प्रदर्शन के साथ-साथ उपस्थित सभी लोगों को योगाभ्यास भी कराया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व में विभिन्न वर्गों में आयोजित योग प्रतियोगिता के विजेताओं को आज के कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। जिसमें क वर्ग रेमा दैमारी, सुजुमा बोड़ो, फांजारी बसुमतारी, ख वर्ग में मयंक गरेस, अनिता सरनिया, केटरिना बर्मन,ग वर्ग: युवराज कार्की, लिज़ा कलिता, आरज बसुमतारी, घ वर्ग: माला नार्जारी, निरुपमा लहकर, पूर्णिमा डेका। योग से जुड़े वरिष्ठ व्यक्तियों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
आज के कार्यक्रम में तामुलपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिगंत कुमार चौधुरी, पार्षद विजितगौरा नार्जारी, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, असम पुलिस, सेना, सशस्त्र सीमा बल सहित विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। ल्लेखनीय है कि इस बार योग दिवस की थीम— एक विश्व, एक स्वास्थ्य के लिए योग है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
