जौनपुर,20 जून (Udaipur Kiran) । जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज गांव के पास शहीद गेट के ठीक सामने रोडवेज की चपेट में आकर 50 वर्षीय सफाईकर्मी की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद रोडवेज चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हौज खास गांव निवासी गोस्वामी सिंह बाबासिरकोनी ब्लॉक के कबुलपुर गांव में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत था।शुक्रवार को रात को गांव के बगल से ही एक कार्यक्रम से पैदल लौट रहे थे। शहीद गेट के सामने सड़क पार कर रहे थे। उसी समय वाराणसी से जौनपुर जा रही रोडवेज की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर मौत हो गई। रोडवेज चालक बस छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना पर थानाप्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हालांकि कि गांव के लोग भारी संख्या में पहुंच गए थे।वे चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
