Uttar Pradesh

विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपा उत्तर ने करीब डेढ़ लाख पाैधरोपण करने का लिया संकल्प

जिलाध्यक्ष वृक्ष वितरित करते हुए

कानपुर, 20 जून (Udaipur Kiran) । सभी जनप्रतिनिधि ,मंडल अध्यक्षों, मोर्चों,प्रकोष्ठों विभागों द्वारा व्यापक रूप से पाैधरोपण किया जाएगा जिसके लिए कानपुर उत्तर जिले ने करीब डेढ़ लाख पाैधरोपण करने का लक्ष्य लिया है। ये वृक्ष अमृतसरोवरों,धार्मिक स्थलों,व महापुरुषों के नाम वाले पार्कों में लगाएं जायेगे। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने पांच जून विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू होकर पांच अगस्त तक चलने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान के लिए नवीन मार्केट कार्यालय से विभिन्न मंडलों में लगने के लिए पाैध का वितरण के दौरान कही।

जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया इस अभियान के अंतर्गत 23 जून को डॉ .श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर कानपुर उत्तर जिले के प्रत्येक बूथ पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के द्वारा वृहद रूप से पाैधरोपण किया जाएगा। साथ ही पेड़ लगाते हुए एक अपनी सेल्फी लेकर सेल्फी विद ट्री नाम से सरल एप पर अपलोड करनी है।

इस अभियान के लिए धीरज बाल्मिकी को संयोजक और रोहित साहू को सहसंयोजक बनाया गया है। विधासभा स्तर पर भी संयोजक और सह संयोजक की नियुक्ति कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top