
भोपाल, 20 जून (Udaipur Kiran) । निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शुक्रवार को आदमपुर छावनी स्थित निगम की लैण्डफिल साइट का निरीक्षण किया और कचरा निष्पादन कार्य में और अधिक सुधार एवं तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कचरा निष्पादन कार्य से संलग्न फर्म को कार्यों में सुधार के लिए नोटिस जारी करने, लीगेसी को हटाने हेतु परिवहन तेज गति से करने, बिजली का पोल बदलवाने, लैण्डफिल साइट में इनर्ट व्यवस्थित ढंग से डलवाने, आटोमैटिक एमआरएफ पर कार्य चालू कराने, आरडीएफ का परिवहन शीघ्रता से कर स्थान रिक्त कराने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए हैं ।
निगम आयुक्त ने एनटीपीसी के प्लांट की बाउंड्रीवाल सहित सिविल कार्यों तथा मैकेनिकल कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने, प्लांट स्थल से पानी की निकासी हेतु नाली बनाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने आदमपुर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाये गये पेड़-पौधों का अवलोकन भी किया और पौधों के आसपास से घास-फूस, खरपतवार आदि साफ कराने, निदाई-गुड़ाई कराने, पौधों में पर्याप्त मात्रा में खाद, मिट्टी डालने के निर्देश दिए। इसके अलावा निगम आयुक्त ने एनटीपीसी प्लांट का भी निरीक्षण किया और प्लांट की बाउंड्रीवॉल के बाहर पानी की निकासी हेतु नाली बनाने व मैकेनिकल कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
