
नाहन, 20 जून (Udaipur Kiran) । श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नोहरा धार मंडल की भराड़ी पंचायत में आयोजित भाजपा के विकसित भारत के अमृतकाल कार्यक्रम ने राजनीतिक सरगर्मी को तेज कर दिया है। कार्यक्रम में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक व भाजपा नेत्री रीना कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।
रीना कश्यप ने अपने संबोधन में भराड़ी गांव की तारीफ करते हुए कहा कि यह गांव न केवल भौगोलिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसका ऐतिहासिक महत्त्व भी अत्यधिक है।
यह गांव प्राचीन समय से ही शासकों की नजरों में रहा है और आज भी इसकी उपस्थिति चारों दिशाओं से दिखाई देती है। विधायक ने कांग्रेस सरकार की नीतियों पर हमला करते हुए कहा कि चुनावों से पहले जनता को 10 गारंटियों का लालच दिया गया, लेकिन एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई। उन्होंने 1500 रुपये महिला सम्मान योजना, गोबर खरीद योजना और बेरोजगार भत्ता जैसी योजनाओं को ‘झूठ का पुलिंदा’ बताते हुए जनता के साथ विश्वासघात करार दिया। उन्होंने सिरमौर जिले में बंद हुई सरकारी बस सेवाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।————————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
