Uttar Pradesh

गोविन्दपुरम आवासीय योजना आधुनिक, सुनियोजित एवं हरित नगरीय विकास की ओर सशक्त कदम : एमडीए उपाध्यक्ष

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह

मुरादाबाद, 20 जून (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने शुक्रवार को बताया कि प्राधिकरण की गोविन्दपुरम आवासीय योजना आधुनिक, सुनियोजित एवं हरित नगरीय विकास की ओर सशक्त कदम है। एमडीए वीसी ने कहा कि मुरादाबाद नगर क्षेत्र में गोविन्दपुरम आवासीय योजना का विकास कार्य त्वरित गति से प्रगति पर है। लगभग 47.00 हेक्टेयर क्षेत्रफल में आधुनिक पैटर्न पर विकसित की जाने वाली आवासीय योजना का नामकरण देश के प्रतिष्ठित रेडियो खगोल वैज्ञानिक डॉ. गोविन्द स्वरूप के सम्मान में किया गया है। “सुनियोजित विकास-हमारा प्रयास के नारे को चरितार्थ करते हुए मुरादाबाद नगर की जनता को प्राधिकरण द्वारा दिल्ली रोड एवं बाईपास पर एक मॉडर्न टाउनशिप का सपना पूरा होने जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अन्तर्गत वर्तमान में योजना के क्रय की 80 प्रतिशत कार्यवाही पूर्ण कर भूमि-समतलीकरण का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है।

एमडीए उपाध्यक्ष के अनुसार इस योजना के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु कांसेप्ट प्लान, अवस्थापना संरचना प्रस्ताव तथा रेरा पंजीकरण की कार्यवाही पूर्ण कर योजना को शीघ्र लांच किया जाएगा। इस हेतु सम्पूर्ण भूमि का विस्तृत सर्वेक्षण कार्य आगामी माह से प्रारम्भ कराया जा रहा है। योजना की लॉन्चिंग इस वर्ष माह अक्टूबर तक संभावित है ।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top