

-महाकुम्भ के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र रहा त्रिवेणी संगम अरैल घाट आज योगाभ्यास का साक्षी बना
प्रयागराज, 20 जून (Udaipur Kiran) । ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व योगाभ्यास हेतु आयोजित ”त्रिवेणी योग महोत्सव” में शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में स्त्री, पुरुष, युवा एवं बच्चों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।
उल्लेखनीय है कि भारत को पूरी दुनिया में ’योग साधना’ के लिए ’विश्व गुरु’ के रूप में जाना जाता है। प्रति वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन विश्व स्तर पर किया जाता है। योग साधना व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है, जिसके माध्यम से न केवल मानव शरीर के अंगों बल्कि मन और मस्तिष्क में आसानी से संतुलन बनाया जाता है।
इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए प्रयागराज फाउण्डेशन, पीयूष ग्रामोद्योग सेवा समिति सहित अन्य सभी सहयोगी संस्थाओं व सामाजिक संगठनों के माध्यम से आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के अन्तर्गत “त्रिवेणी योग महोत्सव” आयोजित किया गया। इस दौरान आरोग्यम् योग केन्द्र की निदेशिका योग प्रशिक्षिका आचार्य कुमकुम ने ध्यान सहित योग की विभिन्न विधाओं का अभ्यास कराया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संरक्षक भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने कहा कि तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी तट पर सामूहिक योगाभ्यास से निकला संदेश निश्चित ही पूरी दुनिया को मानवता की रक्षा हेतु प्रेरणा देने का काम करेगा। गत कुम्भ के जैसे ही आने वाले वर्षों में यह योग महोत्सव भी धीरे-धीरे पूरी दुनिया के लिये योग कुम्भ के स्वरूप को धारण कर प्रेरणादायी बनेगा।
अपर शासकीय अधिवक्ता शशांक शेखर पाण्डेय एवं कार्यक्रम के समन्वयक दत्तात्रेय पाण्डेय ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए अतिथियों एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र एवं तुलसी के पौधे का वितरण कर उनका अभिवादन कर सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मां शारदा संगीत समिति एवं द स्टेप फाउण्डेशन द्वारा पूर्व में आयोजित विभिन्न रचनात्मक विषयों की कार्यशाला व प्रतियोगिता के विजेता एवं सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही शार्प साइट नेत्र चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच तथा पैथोलॉजी प्वाइंट के द्वारा विभिन्न प्रकार के जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल, प्रयागराज फाउण्डेशन के अध्यक्ष शशांक शेखर पाण्डेय, पीयूष ग्रामोद्योग सेवा समिति के सचिव दत्तात्रेय पाण्डेय एवं योग प्रशिक्षिका आचार्य कुमकुम व योगी पवन पाण्डेय, अभिषेक सिंह, दिलीप चौधरी आयुषी पाण्डेय, कुवंरजी तिवारी, जयव्रत सिंह, मुकेश पाण्डेय, बी एन दीक्षित, ऋृषभ चौरसिया, राम रघुवीर मिश्रा, आशीष शर्मा, भाजपा नेता आरती कोल आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
