Bihar

डीडीसी ने एसआरएफ कमिटी के साथ सामाजिक पुनर्वास कोष राशि वितरण की समीक्षा की

अररिया फोटो:डीडीसी समीक्षा करती

अररिया, 20 जून (Udaipur Kiran) ।

डीडीसी रोजी कुमारी की अध्यक्षता मे एसआरएफ जिला स्तरीय कमेटी के सभी सदस्य के समक्ष सामाजिक पुनर्वास कोष की राशि वितरण हेतु सभी पीड़िताओं से संबंधित संचिका की जांच की गई।

इस क्रम में डीडीसी द्वारा उपस्थित पीड़िताओं से गहन पूछताछ की गई। वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक द्वारा सभी पीड़िताओं के संदर्भ में विस्तार से पूर्वक अवगत कराया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा एक सप्ताह के अंदर एक तिथि निश्चित करते हुए राशि वितरण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में आईसीडीएस के डीपीओ, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक,डब्लूसीडीसी डीपीएम, जिला मिशन समन्वयक, कमेटी के अध्यक्ष, सभी सदस्यगण सहित पीड़िताएं उपस्थित थी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top