WORLD

ईरान की चेतावनी- तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप पर होगी ‘तत्काल प्रतिक्रिया’

-ईरान का इजराइल के खिलाफ टकराव जारी रखने का ऐलान

तेहरान/जेरूसलम, 19 जून (Udaipur Kiran) । ईरान ने गुरुवार को एक कड़े बयान में किसी भी ‘तीसरे पक्ष’ द्वारा इजराइल-ईरान संघर्ष में हस्तक्षेप किए जाने पर तत्काल जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने यह स्पष्ट किया कि वह विभिन्न संभावित स्थितियों के लिए पूर्ण रणनीति के साथ तैयार है।

एक सप्ताह से जारी तनाव के बीच ईरानी परिषद ने बयान जारी करते हुए कहा, “शत्रु के साथ संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक कि क्षतिपूर्ति नहीं की जाती। बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि इजराइल के खिलाफ टकराव जारी रहेगा।

हालांकि बयान में अमेरिका या किसी अन्य देश का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया गया, लेकिन संदेश साफ था कि ईरान किसी बाहरी हस्तक्षेप को युद्ध की नई लकीर मानकर तुरंत कार्रवाई करेगा। परिषद ने चेतावनी दी कि इस आक्रामकता में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की स्थिति में, उसे पहले से तय योजना के अनुसार तत्काल प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा।

उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल संघर्ष में प्रत्यक्ष रूप से कूदने से बच रहे हैं। ट्रंप ने हमलावर योजनाओं की समीक्षा की है, लेकिन उन्होंने अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। वो देखना चाहते हैं कि तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर कोई नरमी दिखाता है या नहीं।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top