Uttar Pradesh

मिर्जामुराद में दर्दनाक हादसा: कुएं में गिरी बच्ची, बचाने उतरे दो लोगों की भी जहरीली गैस से मौत

मौके पर जुटी भीड़

तेरही कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा, गांव में पसरा मातम, मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ

वाराणसी, 19 जून (Udaipur Kiran) । मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। गांव में एक व्यक्ति के यहां आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान एक चार साल की मासूम बच्ची पुराने कुएं में गिर गई। उसे बचाने की कोशिश में कुएं में उतरे दो अन्य लोगों की भी जान चली गई। आशंका है कि कुएं में मौजूद जहरीली गैस की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हुई।

जानकारी के अनुसार, गांव में बिंद बस्ती के एक व्यक्ति के यहां वृद्ध महिला की मृत्यु के उपरांत तेरही का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में परिजन और रिश्तेदार बड़ी संख्या में मौजूद थे। इसी बीच,रिश्तेदार प्रदीप की चार वर्षीय बेटी माही, अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए पास ही स्थित एक पुराने कुएं के पास पहुंच गई और अचानक उसमें गिर गई।

बच्चों की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद लोग भाग कर कुएं के पास पहुंचे। माही को बचाने के लिए ऋषिकेश (30) और उसका पड़ोसी रामकेश बिंद कुएं में उतर गए। लेकिन कुछ ही देर में दोनों की आवाजें बंद हो गईं और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अनहोनी की आशंका होने पर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया। राहत और बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर डीसीपी गोमती जोन,एडीसीपी,एसीपी राजातालाब व अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गए। प्राथमिक जांच में कुएं में जहरीली गैस से ही घटना की आशंका जताई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top