
ग्रेटर नोएडा,19 जून (Udaipur Kiran) । ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक पर निर्माणाधीन अंडरपास में गिरकर युवक- युवती की मौत की घटना से प्राधिकरण के अधिकारीगण भी बहुत आहत हैं। सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ प्रेरणा सिंह व अन्य अधिकारियों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं, सीईओ के निर्देश पर परियोजना विभाग की टीम ने घटना के तुरंत बाद मौके पर जाकर जायजा भी लिया। सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई गई, जिसमें बाइक की तीव्र गति दिख रही है।
मौके पर जायजा लेने के बाद परियोजना विभाग की टीम ने बताया कि अंडरपास के निर्माण को देखते हुए डबल बैरिकेटिंग भी की गई है। बाइक की गति अधिक होने की वजह से बैरिकेटिंग को तोड़कर युवक- युवती अंडरपास में गिरे थे, जिससे यह हादसा हुआ। प्राधिकरण का कहना है कि चौराहे पर पर्याप्त रोशनी का भी इंतजाम है। वीडियो में पर्याप्त रोशनी भी दिख रही है। यही नहीं, अंडरपास के निर्माण के लिए नोएडा से आते समय 130 मीटर रोड पर कोई अतिरिक्त डायवर्जन नहीं किया गया है, सिर्फ 60 मीटर रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन है, जिस जगह अंडरपास बन रहा है, वहां पहले से चौराहा था।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. यह घटना सोमवार की है जिसका सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सामने आया है। रात करीब दाे बजे चार मूर्ति गोलचक्कर के पास एक तेज रफ्तार डुकाटी बाइक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन अंडरपास की लोहे की सेफ्टी रेलिंग को तोड़ते हुए करीब 7-8 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
