बिजनौर,19 जून (Udaipur Kiran) । रात के सन्नाटे में एक ट्रेन जब चालक की तबीयत बिगड़ने से अनियंत्रित होने को थी, उस वक्त सहायक चालक ने सूझबूझ का परिचय देकर दर्जनों यात्रियों की जान बचा ली। यह वाकया है आनंद विहार से कोटद्वार जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (14089) का, जो नजीबाबाद के पास स्नेह रोड स्टेशन के निकट एक असहज स्थिति से दो-चार हुई।
ट्रेन के चालक बाबूराम को अचानक चक्कर आने लगे और वह नियंत्रण में नहीं रह सके। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सहायक चालक ने बिना घबराए ट्रेन की बागडोर संभाली और यात्रियों को सुरक्षित कोटद्वार स्टेशन तक पहुंचाया।
यात्रियों ने बताया कि उन्हें इस दौरान कुछ क्षणों के लिए चिंता ज़रूर हुई, लेकिन ट्रेन बिना किसी झटका या हिचक के लगातार चलती रही। कोटद्वार पहुंचते ही चालक को प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि यात्रियों ने चैन की सांस ली।
इस पूरे घटनाक्रम का असर अन्य ट्रेनों पर भी पड़ा। पैसेंजर ट्रेनें देरी से चलीं, जिससे सुबह यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। कुछ यात्रियों ने तो रेलवे पर भरोसा छोड़ सड़क मार्ग से यात्रा करना ही बेहतर समझा।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि चालक अब स्वस्थ हैं और इस पूरी घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
