
नई दिल्ली, 19 जून (Udaipur Kiran) । दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तथा स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, लोक नायक अस्पताल, जीबी पंत अस्पताल और गुरु नानक नेत्र केंद्र परिसर की स्थिति को लेकर एक आपातकालीन समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने बैठक की जानकारी एक्स पर साझा की।
उन्होंने पोस्ट करते हुए बताया कि बैठक में चार हजार छात्रों और डॉक्टरों के लिए आवासीय सुविधा तथा मूलभूत ढांचे के पुनर्निर्माण की विस्तृत योजना तैयार करने का निर्णय लिया गया। यह काम दिल्ली लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने और आपराधिक गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली नगर निगम और शिक्षा विभाग को परिसर में संचालित अवैध स्कूलों को तुरंत हटाने और अतिक्रमणों की पहचान कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को अपने अधीन संरक्षित स्मारकों पर हो रहे अवैध कब्जों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि वे स्वास्थ्य मंत्री और उपराज्यपाल के साथ शीघ्र ही इस संपूर्ण परिसर का निरीक्षण करेगी और छात्रों व डॉक्टरों के प्रतिनिधियों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझते हुए स्थायी समाधान के लिए ठोस निर्णय लिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि यह प्रमुख चिकित्सा परिसर छात्रों, डॉक्टरों और मरीजों की गरिमा, सुरक्षा और सुविधा के अनुरूप बने।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
