Jharkhand

बलिदान दिवस की तैयारियों का जायजा लेने खेलगांव पहुंचे सुदेश

सुदेश महतो की फाइल फोटो

रांची, 19 जून (Udaipur Kiran) । आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो गुरुवार को स्थापना दिवस समारोह की तैयारी का जायजा लेने खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम पहुंचे। सुदेश ने कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उनके साथ पार्टी नेता प्रवीण प्रभाकर भी थे।

इस मौके पर प्रभाकर ने बताया कि आजसू पार्टी 22 जून को बलिदान दिवस के रूप में अपना स्थापना दिवस मना रही है। पार्टी कार्यकर्ता बलिदान दिवस समारोह की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हैं। कार्यक्रम में पूरे राज्य के सभी जिलों से कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। समारोह स्थल पर भी व्यापक तैयारी की जा रही है। वहीं सुदेश महतो ने समारोह में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए स्टेडियम में उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली और संथाल परगना समेत दूर दराज से आ रहे कार्यकर्ताओं के लिए विशेष निर्देश दिया। उन्होंने मंच, बैठने और भोजन व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सुदेश ने समारोह स्थल पर ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा, हरीश कुमार, रमेश गुप्ता, पीयूष चौधरी, ओम वर्मा, राकेश सिंह, चेतन प्रकाश, अजीत कुमार, प्रकाश मंडल, तौफीक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top