मां ने चचेरे भाई-बहन पर लगाए प्रताड़ना के आरोप
सोनीपत, 19 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले के राठधाना गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी प्रियंका
ने नानी के घर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने
गुरुवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मृतका की मां सुमन
ने अपनी चचेरी बहन मंजीत और उसके भाई पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत
दर्ज कराई है।
कटेवड़ा (दिल्ली) निवासी सुमन ने पुलिस को बताया कि उसके तीन
बच्चे हैं-19 वर्षीय अंजली, 17 वर्षीय प्रियंका और 13 वर्षीय वंश। वह छह साल से अपने
पति जयभगवान से अलग रह रही हैं। प्रियंका बचपन से ही अपनी नानी के साथ राठधाना
गांव में रहती थी। डेढ़ वर्ष पूर्व नानी के निधन के बाद भी वह मायके नहीं लौटी और मामा
चेतराम के साथ वहीं रहने लगी।
कुछ समय पूर्व चेतराम के जेल जाने के बाद प्रियंका मंजीत के
पास रहने लगी, जो सुमन की चचेरी बहन और प्रियंका की मौसी लगती है। सुमन का आरोप है
कि मंजीत और उसका भाई प्रियंका को मानसिक रूप से परेशान करते थे, जिससे तंग आकर प्रियंका
ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम और एफएसएल विशेषज्ञ मौके
पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सुमन ने अपना
बयान बेटी अंजली और अन्य परिजनों की मौजूदगी में दर्ज कराया। पुलिस अब आरोपों की पुष्टि
कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
