Uttar Pradesh

साहब! मैं जिन्दा हूं, डीएम से महिला ने लगायी गुहार

डीएम कार्यालय पहुंची महिला

बलिया, 19 जून (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब एक महिला जनता दर्शन कार्यक्रम में डीएम मंगला प्रसाद सिंह के सामने पहुंची और खुद को जिन्दा बताते हुए अपनी जमीन वापस करने की मांग की। डीएम ने फ़ौरन महिला के प्रकरण की जांच के निर्देश दिए।

दरअसल डीएम मंगला प्रसाद सिंह कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में आमजन की शिकायतों को सुनकर जूम के माध्यम से जुड़े हुए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से समस्या को निस्तारित करने के निर्देश दे रहे थे। जिलाधिकारी के जनता दर्शन में बैरिया तहसील के बसंतपुर की रहने वाली शारदा देवी पत्नी प्रेमनाथ सिंह ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि मैं प्रत्यक्ष जिंदा हूं, परंतु राजस्व अभिलेखों में मुझे मृतक दिखाकर बड़े पिताजी के पुत्रों ने वसीयत को बदलवाकर राजस्व अभिलेखों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। शारदा देवी ने जिलाधिकारी को बताया कि वे अपने पिता स्वर्गीय राजा राम सिंह की एक मात्र संतान हैं। पिताजी की मृत्यु के बाद उनका नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज हुआ था, किंतु वर्ष 2023 में उनको मृतक दिखाकर उनके बड़े पिताजी के पुत्रों ने अपना नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज करा लिया है। जीवित को मृतक दिखाकर वरासत कराए जाने को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम बैरिया को जांच अधिकारी नामित कर तीन दिन में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top