
रुड़की, 19 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी ने सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण अभियान के तहत भाजपा नगर मंडल झबरेड़ा के शक्ति केंद्र मखदूमपुर स्थित गांव सरोली में कार्यकर्ता बैठक आयोजित की । कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे भाजपा नेता सुदेश चौधरी ने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार तेज गति से विकास को आगे बढ़ा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति की ओर अग्रसर है और “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मंत्र पर कार्य करते हुए सरकार जनहित में ऐतिहासिक योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं ताकि पार्टी आने वाले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर सके। कार्यक्रम संयोजक सचिन त्यागी रहे।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री भूपेंद्र चौधरी, मीडिया प्रभारी अरुण चौधरी, मास्टर ईश्वर सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के समर्थन में नारे भी लगाए।
(Udaipur Kiran) / Ajay Saini
