Haryana

झज्जर : जल्द बनेगा सोलधा-ईश्वरहेड़ी रोड, विधायक ने शुरू करवाया निर्माण कार्य

नारियल फोड़कर रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते  विधायक राजेश जून।

झज्जर, 19 जून (Udaipur Kiran) । विधायक राजेश जून ने गुरुवार को सोलधा से ईश्वरहेड़ी गांव तक बनने वाले पौने दो किलोमीटर लंबे लिंक रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इसका निर्माण कार्य इसी हफ्ते पूरा हो जाएगा। रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे विधायक राजेश जून का ग्रामवासियों ने फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया और इस लिंक रोड का निर्माण कार्य शुरू करवाने पर उनका आभार जताया।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक राजेश जून ने कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से अब तक भारतीय जनता पार्टी सरकार ने हलके की लगभग 90 प्रतिशत टूटी हुई सड़कें को नई बनवा दी हैं। कई सड़को पर निर्माण कार्य जारी है। जून ने कहा कि शहर, गांव, लिंक रोड व हाईवे से लिंक होने वाली सड़कें नई बनाई गई हैं। जिससे लोगों को अब आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो रही है।

जून ने बताया कि सोलधा गांव से मुंढ़ेला तक का लिंक रोड भी लोक निर्माण विभाग से मंजूर हो गया है और जल्द ही इस रोड का निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने ठेकेदार को कहा कि सोलधा से ईश्वरहेड़ी तक बनने वाले इस लिंक रोड के निर्माण कार्य में टेंडर के तय मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाए। निर्माण कार्य में गुणवत्ता के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौजूद ग्राम वासियों से भी कहा कि वे भी इस रोड के निर्माण कार्य पर अपनी नजर रखें। रोड के निर्माण कार्य में लगने वाली निर्माण सामग्री में किसी भी प्रकार की लापरवाही दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना दें ताकि पूरी गुणवत्ता के साथ इस रोड को बनवाया जा सके। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top