Bihar

योग दिवस को लेकर भारत विकास परिषद सत्यम शाखा की बैठक

बैठक में शामिल लोग

भागलपुर, 19 जून (Udaipur Kiran) । भारत विकास परिषद, सत्यम शाखा के पदाधिकारियों की एक बैठक गुरुवार को अध्यक्ष रतन संथालिया के कार्यालय मारवाड़ी टोला लेन में हुई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के सिद्धांत पर भारत विकास परिषद कार्य करती है।

पूर्वोत्तर में आइ बाढ़ विभीषिका में पीड़ितों के सहयोग के लिए संस्था ने सहयोग राशि भेजी है। बैठक में 21 जून को योग कार्यक्रम कराने पर विचार विमर्श भी हुआ। यह निर्णय लिया गया कि विश्व योग दिवस के उपलक्ष में 21 जून को भारत विकास परिषद, सत्यम शाखा, भागलपुर की ओर से एक होटल में सुबह 7 बजकर 15 मिनट से योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें योग प्रशिक्षक कार्तिक गुप्ता और डॉ. अन्नू गुप्ता लोगों को योग के प्रति जागरूक करेंगे और योग कराकर उसके लाभ से अवगत करायेंगे।

इस बैठक में अध्यक्ष रतन संथालिया, प्रांतीय पदाधिकारी रवींद्र गुप्ता, सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ.मनीष जालान, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ.पंकज टण्डन ने भाग लिया। भारत विकास परिषद ने जनमानस से अपील कि है कि – निरोग रहने के लिए योग अवश्य कीजिए चाहे घर में हों या अन्य कहीं भी हों।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top