Haryana

जींद:बस स्टैंड के सामने व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल की आत्महत्या

डायल 112 गाड़ी।

जींद, 19 जून (Udaipur Kiran) । नए बस स्टैंड के सामने गुरूवार को एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते जहरीला पदार्थ निगल आत्महत्या कर ली। सुबह लोगों ने बीच डिवाइडर पर व्यक्ति को पड़े देखा तो डायल 112 को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंची। दोपहर तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई। हालांकि मृतक के पास ही जहरीली दवा की शीशी मिली है और आशंका है कि उसने ये निगली हो लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी नए बस स्टैंड के सामने एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के पास ही एक जहरीली दवा की शीशी मिली। पुलिस ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया और पहचान के प्रयास शुरू किए।

बताया जा रहा है कि रात से ही अधेड़ का शव डिवाइडर पर पड़ा हुआ था। पहले लोगों ने सोचा कि शराब आदि पीकर कोई लेटा होगा लेकिन दिन चढऩे के बाद भी व्यक्ति को पड़े देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। मृतक के पास से ऐसा कुछ नही मिला है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top