Uttrakhand

बदरीनाथ धाम में शुरू हुई फास्ट टैग सुविधा

बदरीनाथ धाम में फास्ट टैग सुविधा शुरू होते हुए

गोपेश्वर, 19 जून (Udaipur Kiran) । बदरीनाथ धाम में नगर पंचायत की ओर से ईको पर्यटन शुल्क लिए जाने के लिए फास्ट टैग की सुविधा शुरू कर दी गई है। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने वर्चुअल माध्यम से किया।

डीएम तिवारी कहा कि बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री वाहनों से ईको पर्यटन शुल्क लिया जाता है। इसके लिए वर्तमान तक नगद और क्यूआर कोड़ से भुगतान लिया जा रहा था, लेकिन तीर्थयात्रियों की अधिक आमद से बदरीनाथ धाम की यात्रा के दौरान यहां देव दर्शनी में जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। इसे देखते हुए यहां अब ईको पर्यटक शुल्क के भुगतान के लिए फास्ट टैग शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य की चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए संसाधनों का विकास किया जा रहा है।इयात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने कहा कि वर्ष 2022 में हुए गजट नोटिफिकेशन के बाद से धाम में आने वाले वाहनों से ईको पर्यटन शुल्क लिया जाता है।

इससे होने वाली आय से धाम में पर्यटन विकास, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, विकास कार्य, चारधाम यात्रा के दौरान अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती, बैरियर संचालन और पर्यटन महोत्सव के आयोजन आदि में किया जाता है। ऐसे में बदरीनाथ धाम की यात्रा में दिनों दिन हो रही बढोत्तरी के चलते ईको पर्यटक शुल्क के भुगतान के लिए तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए नगर पंचायत की ओर से योजना बनाकर पार्क प्लस कंपनी के तकनीकी सहयोग से देश के सर्वाधिक ऊंचाई वाले स्थान पर फास्ट टैग सुविधा का संचालन शुरु किया गया है।

इससे अब तीर्थयात्रियों को धाम में प्रवेश के समय परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ, भुवन चंद्र उनियाल, जगजीत मेहता आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top