Uttrakhand

गोपनीय सूचना पर औचक निरीक्षण कर किए दो अवैध मदरसे सील

Ramnagar-Madarsas-

नैनीताल, 19 जून (Udaipur Kiran) । नैनीताल जिले के रामनगर शहर में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन ने अभियान चलाया। जिसके तहत एक गोपनीय सूचना पर बुधवार को पांच मदरसो का औचक निरीक्षण किया गया। देर शाम तक चले इस औचक निरीक्षण में उप जिलाधिकारी रामनगर, तहसीलदार रामनगर, सहायक अल्पसंख्यक अधिकारी जसविन्दर सिंह सहित कई अन्य सरकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

अभियान के दौरान मदरसा अरबिया शिफा उल उलूम अहले सुन्नत वल जमात पूछड़ी फौजी कॉलोनी व मदरसा फेजने रजा आशियाना कॉलोनी भवानीगंज को सील किया गया। पहले दिए जा चुके निर्देशों के क्रम में मदरसा इस्लामिया अरबिया मिसबाहुल उलूम एजुकेशन सोसायटी नगीना मस्जिद गुलरघट्टी रामनगर द्वारा मदरसा स्वत ही बंद कर दिया गया था। निरीक्षण के दौरान इन मदरसों को बंद किए जाने के बाद अभी और अन्य मदरसे भी सील किए जाने हैं।

इस संबंध में एडीएम विवेक राय का कहना है कि अवैध मदरसों के खिलाफ पहले जांच कर नोटिस जारी किए गए थे, उनका संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर सील कर दिया गया।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top