
यमुनानगर, 19 जून (Udaipur Kiran) । हरियाणा प्रदेश के कांग्रेस के प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है। उनका काम समाज को धर्म और जाति के नाम पर बांटना है, कांग्रेस का नहीं। आज हमें खंड स्तर तक अपने संगठन को मजबूत करना है और युवाओं को आगे बढ़ाना है।
बी.के. हरिप्रसाद कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के कार्यक्रम में गुरुवार को जगाधरी के गुप्ता पैलेस में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उनके साथ जयपुर से विधायक एवं जिला यमुनानगर पर्यवेक्षक रफीक खान, जगाधरी के विधायक अकरम खान, सढ़ौरा की विधायक रेनू बाला, पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी सहित वरिष्ठ नेता भी थे।
प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद ने कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के जन्मदिन की बधाई दी और अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की विचारधारा के अंतर्गत समाज के सभी वर्गों को जोड़कर देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया गया, लेकिन आज की परिस्थितियां अलग हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश में 10 हजार किलोमीटर की यात्रा कर देश के हर वर्ग की दुख तकलीफ को समझा और सड़क से लेकर संसद तक उनकी आवाज उठाई।
उन्होंने कहा कि 2025 में केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व की ओर से पूरे देश में संगठन को खंड स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक मजबूत करने के लिए एक महीने का समय कार्यकर्ताओं को दिया गया है। इसके बाद जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे और उनकी बात को केंद्रीय कमेटी तक सुना जाएगा।
उन्होंने भाजपा के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी वाशिंग मशीन खराब हो चुकी है। अब उधर कोई जाने वाला नहीं, बल्कि उधर से कांग्रेस में आने वाले हैं।
इस मौके पर अम्बाला से कांग्रेस के सांसद वरुण मुलाना ने कहा कि बिना संगठन के चाहे लोकसभा हो या विधानसभा का चुनाव एक-एक कार्यकर्ता ने पूरी जिम्मेदारी से चुनाव को लड़ा। उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम किया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल गया है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
