RAJASTHAN

सांप के डसने से मां-बेटी की मौत

सर्पदंश, सांप डसना, snakebite, snake bite

प्रतापगढ़, 18 जून (Udaipur Kiran) । प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुरा थाना क्षेत्र स्थित सांगरी खेड़ा गांव में मंगलवार रात दर्दनाक हादसे में सांप के डसने से मां और चार माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को डसने के बाद मां ने सांप को हटाने की कोशिश की, इस दौरान उसे भी सांप ने काट लिया।

परिजनों के अनुसार मृतका रूपा (32) अपनी चार माह की बेटी लक्ष्मी के साथ घर के भीतर फर्श पर सो रही थी, जबकि उसका बेटा कुछ दूरी पर लेटा हुआ था। रात करीब 3 बजे क्षेत्र में बिजली चली गई थी, उसी समय एक विषैला सांप घर में घुस आया और बच्ची के सिर पर काट लिया। बच्ची की हलचल से मां रूपा की नींद खुली। उसने तुरंत सांप को देखा और हाथ से पकड़कर बाहर फेंकने का प्रयास किया, इसी दौरान सांप ने रूपा के हाथ पर भी डंस लिया। बच्ची लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रूपा को तुरंत प्रतापगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह करीब 5 बजे उसकी भी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही सुहागपुरा थानाधिकारी छबीलाल मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। मृतका रूपा के परिवार में सास-ससुर, पति और एक बेटा है। परिवार मुख्यतः कृषि कार्य में संलग्न है। हादसे के वक्त सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top