
शिमला, 18 जून (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में बुधवार शाम उस समय एक हादसा हो गया जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का काफिला गुजर रहा था। काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी के समीप अचानक एक किशोर सड़क पर दौड़ पड़ा और वाहन की चपेट में आ गया।
हादसे में घायल किशोर की आयु 13 वर्ष है और वह शिमला के जुंगा का निवासी है। घटना संजौली गुरुद्वारे से थोड़ा आगे उस समय हुई जब मुख्यमंत्री का काफिला ओक ओवर की तरफ जा रहा था। इस बीच किशोर काफिले की ओर तेजी से दौड़ा, जिसे देखकर एस्कॉर्ट वाहन चालक ने तत्परता दिखाते हुए ब्रेक लगाए। हालांकि प्रयास के बावजूद वाहन बच्चे को हल्के से छू गया और वह पास खड़ी बस से जा टकराया।
इसके तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों ने त्वरित घायल किशोर को मुख्यमंत्री की एस्कॉर्ट गाड़ी में ही उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं आई है और उसकी स्थिति स्थिर है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और किशोर की स्थिति का जायजा लिया। इस घटना के चलते मुख्यमंत्री का काफिला कुछ समय के लिए रुका रहा। सौभाग्यवश इस दुर्घटना में कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
