Jharkhand

डॉक्टर की कार ने युवक को कुचला, मौत

हॉस्पिटल का फाइल फोटो

रामगढ़, 18 जून (Udaipur Kiran) । शहर के नईसराय सीसीएल हॉस्पिटल के पास बुधवार को सड़क हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए।

जानकारी के अनुसार सीसीएल हॉस्पिटल की चिकित्सक डॉ निभा वर्मा अपने ड्राइवर के साथ हॉस्पिटल जा रही थी। इसी दौरान अस्पताल गेट के पास तेज गति से चल रही उनकी कार ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए। गंभीर अवस्था में उस युवक को सीसीएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक अतिकुर्र रहमान चतरा जिला के जोरी गांव का निवासी था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग वहां पहुंचे और उन्होंने सड़क जाम कर दिया। घटना के सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू करने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों को समझाने के लिए रामगढ़ अंचल के कर्मचारी भी पहुंच चुके हैं।

मृतक के परिजनों ने बताया कि अतिकुर्र रहमान अपने बच्चे का इलाज कराने रामगढ़ आया था। चिकित्सकों ने उसे दवा लेने भेजा था। जैसे ही वह अस्पताल के गेट पर पहुंचा, चिकित्सक की कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top