नाहन, 18 जून (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार व हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा नाहन डिपो के 16 और बस रूट को बंद करने की प्रक्रिया शुरू करने का सीपीआईएम जिला सिरमौर कमेटी विरोध किया है। हाल ही मे नाहन टोंडा बस रूट बंद किया गया जिसका स्थानीय लोगों खामियाजा भुगतान करना पड़ रहा है।
सीपीआईएम के जिला सचिव राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि 16 रूट बंद करने के पीछे घाटा को कारण बताया जा रहा है जबकि हमारा देश व प्रदेश कल्याणकारी गणराज्य है। इसमे सरकार मुनाफा कमाने के लिए नहीं होती है बल्कि जनता की सेवा सरकार का दायित्व है। यह बहुत हैरान करने का विषय है की जिन रूट को बंद किया जाता है वहां पर निजी बस सेवा घाटे मे नहीं जाती है। सरकार का अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटना बेहद चिन्ताजनक है। केंद्र सरकार की तर्ज पर नव उदारीकरण की नीतियों को प्रदेश सरकार धड़ल्ले से लागु कर रही है। इससे प्रदेश मे धीरे धीरे सार्वजनिक सेवाओं को समाप्त किया जायगा और आम जनता की तकलीफ और ज्यादा बढ़ेगी। सीपीआईएम सार्वजनिक सेवाओं की बहाली के लिए प्रतिबद्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
