Uttar Pradesh

गंगा स्नान के दौरान डूबे दोनों किशोरों के शव बरामद, ग्रामीणों में आक्रोश

पुलिस चौकी नरायनपुर पर जुटी ग्रामीणों की भीड़।

मीरजापुर, 18 जून (Udaipur Kiran) । अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव के पास गंगा में स्नान के दौरान डूबे दो किशोरों के शव बुधवार को घटना स्थल से लगभग चार किलोमीटर दूर पंप कैनाल नरायनपुर के पास उतराते हुए मिले। शव मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं प्रशासनिक लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश भी देखा गया।

मंगलवार को कोलउंद गांव के लगभग एक दर्जन युवक शेरपुर के सामने गंगा घाट पर स्नान कर रहे थे। इसी दौरान तीन युवक गहरे पानी में चले गए, जिनमें से एक को ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया। लेकिन 17 वर्षीय अर्शलान और 16 वर्षीय कैफ पानी में लापता हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों को तैरना नहीं आता था और पैर फिसलने के बाद घबराहट में वे डूब गए।

घटना के बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर गंगा में डुबकी लगाकर शवों को खोजने का प्रयास किया, लेकिन प्रशासनिक सहायता देर से पहुंची। लोगों का आरोप है कि घटना के पांच घंटे बाद तक प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा और बाद में नाव मंगाकर महज औपचारिकता निभाई गई। एनडीआरएफ की टीम भी मंगलवार को बिना प्रयास किए लौट गई थी।

बुधवार को जब एनडीआरएफ की टीम दोबारा गांव के लोगों के साथ पहुंची, तो खोज अभियान शुरू किया गया। अंततः घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर नरायनपुर के पास दोनों शव बरामद हुए। मृतक अर्शलान अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जबकि कैफ पांच भाइयों में चौथे स्थान पर था।

नरायनपुर चौकी पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top