Madhya Pradesh

मप्र के रतलाम में निर्माणाधीन कुएं में मिट्टी धंसने से दो मजदूर दबे, रेस्क्यू अभियान जारी

घटनास्थल की तस्वीर

भोपाल, 17 जून (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िले में जावरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जूना गड़गड़िया गांव में मंगलवार शाम एक निर्माणाधीन कुएं में मिट्टी धंसने की घटना सामने आई। हादसे के समय मजदूर कुएं चारों ओर सीमेंट और कंक्रीट की दीवार बना रहे थे। इसी दौरान दो मजदूर मिट्टी धंसने से मलबे के नीचे दब गए। कुएं की गहराई लगभग 40 फीट बताई जा रही है। घटनास्थल पर प्रशासन और पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गड़गड़िया गांव में दशरथ गुर्जर के कुएं पर दीवार निर्माण का काम चल रहा था। मंगलवार को दिनभर हुई रिमझिम बारिश के कारण मिट्टी में नमी आ गई थी। इससे ही मिट्टी धंस गई। इसी में एक मिस्त्री और मजदूर दब गए। दोनों ताल के केलुखेड़ा गांव (आलोट ब्लॉक) के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसा मंगलवार शाम करीब 7 बजे हुआ और प्रशासन को इसकी सूचना रात आठ बजे मिली, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

जावरा जनपद के सीईओ जेपी नलवाया ने बताया कि पोकलेन मशीन की सहायता से मिट्टी हटाई जा रही है, लेकिन लगातार हुई बारिश के कारण मिट्टी गीली हो गई है, जिससे रेस्क्यू में बाधा आ रही है। एसडीईआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है। जावरा एसडीएम त्रिलोचन गौड़, सीएसपी दुर्गेश आर्मों, तहसीलदार और थाना प्रभारी वीडी जोशी राहत कार्य में जुटे हैं।

जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने बताया कि रात 8 बजे हादसे की सूचना मिली थी। तत्काल सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मजदूरों को निकालने का प्रयास जारी है। पूरी मिट्टी हटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मौके पर एम्बुलेंस और अन्य जरूरी संसाधन मौजूद हैं। मिट्टी हटाने का काम जारी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top