Madhya Pradesh

तेज रफ्तार कार टकराई डिवाइडर से,तेलंगाना के चार युवक घायल

तेज रफ्तार कार टकराई डिवाइडर से,तेलंगाना के चार युवक घायल

उज्जैन, 17 जून (Udaipur Kiran) । देवास मार्ग पर मंगलवार तडक़े एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। उसमें बैठे चार युवक घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने एंबुलेंस भेजी और चारों को उपचार के लिए चरक अस्पताल में भर्ती करवाया।

नरवर थाना पुलिस के अनुसार घटना सावंरिया नगर के सामने की है। तेलंगाना निवासी असलम,धर्मेश,राजकुमार और अ.हमीद कार में सवार होकर महाराष्ट्र से झालावाड़ जा रहे थे। उन्होने पुलिस को बताया कि वे बकरा-बकरी का व्यापार करते हैं। इसी सिलसिले में झालावाड़ा जा रहे थे। तडक़े झपकी लगने से दुर्घटना हुई। पुलिस ने शासकीय माल के क्षतिग्रस्त होने का प्रकरण दर्ज किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top