
गाजियाबाद, 17 जून (Udaipur Kiran) । जीडीए ने एनसीआर के प्रमुख शहर गाजियाबाद में विकास की गति को कदम बढाने की दिशा में 21 परियोजनाओं से जुड़े प्रस्तावों को 16वां वित आयोग के अंतर्गत स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है। ये कदम शासन स्तर पर प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन की अध्यक्षता में 14 मई को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई बैठक के बाद उठाया है।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि इन प्रस्तावों में सर्वप्रथम सेक्टर 62 नोएडा इलैक्ट्रानिक सिटी ब्लू लाइन मेट्रो से साहिबाबाद गाजियाबाद तक विस्तार से जुड़ा है। शासन को अवगत कराया गया कि मेट्रो लाइन विस्तार से लगभग 5 से छह लाख आबादी वाले क्षेत्र को यातायात की व्यवस्था का लाभ प्राप्त होगा। ये भी अवगत कराया गया कि मेट्रो विस्तार के 5.017 किलोमीटर के प्रोजेक्ट का 80 फीसदी वित्त भार प्राधिकरण पर पारित है। 20 फीसदी अंश केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाना है।
इस परियोजना के अंतर्गत 5 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित है। इसके अलावा करीब 200 करोड़ की लागत से इंदिरापुरम योजना में स्थित एलीवेटेड रोड पर दिल्ली जाने एवं दिल्ली से वसुंधरा/इंदिरापुरम उतरने के लिए स्लिप रोड बनाने के प्रस्ताव को भेजा गया है। शासन को ये भी अवगत कराया गया कि गाजियाबाद से दिल्ली जाने के लिए 10.30 किलोमीटर लंबी एलीवेटेड रोड मौजूदा में निर्मित है। इस सड़क से आवागमन हो रहा है। दिल्ली की तरफ से गाजियाबाद आने वाले वाहनों को इंदिरापुरम/वसुंधरा में उतरने के लिए स्लिप रोड न होने के कारण अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। साथ ही इस अत्याधुनिक सुलभ यातायात का पूर्ण उपयोग नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकार इंदिरापुरम/वसुंधरा से दिल्ली जाने के लिए भी स्लिप रोड न होने से इस क्षेत्र की बड़ी आबादी जो लगभग 12 लाख है, इस सड़क का प्रयोग आवागमन के लिए इस्तेमाल नहीं कर पा रही है।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने बताया कि शासन को भेजे गए प्रस्तावों में करीब 125 करोड़ की लागत से आरडीसी में मल्टीलेवल आटोमेटेड कार पार्किंग का प्रस्ताव भेजा है। शासन को अवगत कराया गया कि आरडीसी एक व्यवसायिक केंद्र है। राजनगर में ही जनपद न्यायालय, विकास भवन, जिलाधिकारी कार्यालय भी स्थित है। ऐसे में आरडीसी में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इसके साथ साथ करीब 30 करोड़ की लागत से सिटी फोरेस्ट के सौंदर्यकरण का प्रस्ताव भेजा गया है।
ये भी अवगत कराया गया कि ये पार्क जिले का एक महत्वपूर्ण पार्क है। 125 एकड़ में फैले हुए इस पार्क का सौंदर्यकरण गाजियाबाद शहर के लिए अत्यंत उपयोगी है। अभी तक इस पार्क को पूर्णरूपेण विकसित नहीं किया गया है। पार्क की स्थिति लगभग शहर के मध्य होने के कारण सभी शहरवासियों को आवागमन हेतु सुविधाजनक है। इसके साथ साथ करीब 36 करोड़ की लागत से 45 मीटर चौड़ी रोड के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। ये भी अवगत कराया गया कि किसानों से समझौते के आधार पर रोड के लिए जमीन क्रय की जानी है। इसके अलावा हिंडनपार के राजेंद्र नगर में स्थित डा राम मनोहर लोहिया पार्क का लगभग 20 करोड़ की लागत से सौंदर्यकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। ये भी शासन को अवगत कराया गया कि करीब 40 एकड़ क्षेत्रफल में एक बडा़ पार्क उपलब्ध है। मधुबन बापू धाम योजना में करीब 26 करोड़ की लागत से प्रस्तावित 45 मीटर चौड़ाई एवं 1.575 किलो मीटर लंबाई की सड़क का प्रस्ताव भेजा गया है। इस सडक के निर्माण से मधुबन बापू धाम योजना सहित गोविंदपुरम, स्वर्ण जयंति पुरम योजना आदि के निवासियों को दिल्ली-मेरठ रोड से कनेक्टीविटी का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
इसके अलावा 17.24 करोड़ की लागत से केडब्लू 6 के सामने जीडी गोयनिका स्कूल तक सी 5 में 24 मीटर प्रस्तावित रोड निर्माण एवं सीवरेज एवं ड्रेनेज के करीब 2125 लंबाई क्षेत्र में कार्य का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ साथ प्राधिकरण की मधुबन बापू धाम योजना के पाकेट ए में करीब 17 करोड़ लागत से सबका घर नामक कम्युनिटी सेंटर के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। करीब 2282.00 वर्ग मीटर में प्रस्तावित कम्युनिटी सेंटर में सामुदायिक सुविधाओं के विकास के दृश्टिगत बेसमेंट, स्टिल्ट एवं तीन तलों पर निर्माण किए जाने की योजना है। इसके अलावा बृज विहार योजना में करीब 15 करोड़ की लागत से कम्युनिटी सेंटर के निर्माण काउ प्रस्ताव शासन को भेजा है।
अन्य प्रस्तावों पर एक नजर:.
इसके अलावा शासन को भेजे गए प्रस्तावों में प्रमुख रूप से कई प्रस्ताव रखे गए है–
– प्रताप विहार योजना में करीब 12.75 करोड़ की लागत से मुख्य चैराहों एवं सड़कों के जीर्णाोद्वार व सौंदर्यकरण का कायाकल्प
-ग्राम निवाड़ी में करीब 12 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज
-11.74 करोड़ की लागत से प्रस्तावित 30 मीटर जोनल रोड
-9.76 करोड़ की लागत से बंधा नूर नगर को जाने वाली 24 मीटर रोड निर्माण
-6.66 करोड़ की लागत से हम तुम रोड के सी 24 के मध्य 30 मीटर जोनल रोड
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
