
पूर्वी सिंहभूम, 17 जून (Udaipur Kiran) । पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर बिस्टुपुर के कमानी टॉवर सेकंड फ्लोर, शॉप 13 में मंगलवार को स्काईनेट टूर एंड ट्रेवल्स की तीसरी शाखा का उद्घाटन किया।
मौके पर सरयू राय ने कहा कि स्काईनेट टूर एंड ट्रेवल्स पिछले 25 वर्षों में जमशेदपुर का एक जाना पहचाना नाम है। जो हमेशा ग्राहकों को पूरी तरह से संतुष्ट कर रहा है। आने वाले समय में स्काईनेट टूर एंड ट्रेवल्स अपना और विस्तार करेगा और लोगों की सेवा देगा।
ट्रेवल्स के डायरेक्टर नैयर इकबाल सिद्दीकी ने कहा कि स्काईनेट टूर एंड ट्रेवल्स की मौजूदगी जमशेदपुर, हजारीबाग, रांची, शहडोल (मध्य प्रदेश), वाराणसी (उत्तर प्रदेश) सहित नई दिल्ली जैसी महानगरों तक है। दिल्ली में इसका कॉर्पोरेट कार्यालय भी है। संस्थान के पास सभी तरह की ट्रैवल्स सेवाएं मौजूद हैं।
मौके पर नैयर इकबाल सिद्दीकी, पंकज सिंह, कैसर इकबाल सिद्दीकी, रांची ब्रांच हेड सैयद नेहाल अहमद, मोहम्मद इम्तियाज आलम खान, बच्चू खान, हमीद खान, इमाद अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
