
–नगर निगम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया
वाराणसी, 17 जून (हि,स,)। वाराणसी नगर निगम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अपनी तीस बीघा अतिक्रमित भूमि को खाली करा इसे अपने लैंड बैंक में शामिल कर लिया। बाजार दर के अनुसार इस जमीन की कीमत एक सौ बीस करोड़ रुपये आंकी गई है।
नगर निगम के अफसरों के अनुसार निगम सीमा के नव विस्तारित क्षेत्र ग्राम फरीदपुर में आराजी नम्बर 10 पर स्थित तीस बीघा सरकारी भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था । नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल उक्त भूमि का चिन्हांकन कर बैरिकेडिंग कराये जाने के लिए सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव को निर्देशित किया।
अनिल यादव ने मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि उक्त बड़ी भूमि पर लोगों के द्वारा कब्जा किया जा रहा है। नगर निगम ने पिछले चार दिनों से इस भूमि पर से अतिक्रमण हटाते हुये बैरिकेडिंग का कार्य कराकर भूमि अपने कब्जे में ले लिया।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
