
– 12 से अधिक ग्रामीणों को अपने साथ ले गए
बीजापुर, 17 जून (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पेद्दाकोरमा गांव में मंगलवार शाम लगभग 4 से 5 बजे के बीच बड़ी संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने आत्मसमर्पित नक्सली के रिश्तेदार के परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी है जबकि सात ग्रामीणों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है। इसके अलावा 12 से अधिक ग्रामीणों का अपहरण कर अपने साथ ले गए हैं।
बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने इसे नक्सलियों की कायराना करतूत बताया। उन्होंने कहा कि आम ग्रामीणों में भय एवं दहशत का माहौल बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने बीजापुर जिले के ग्राम पेद्दाकोरमा (नयापारा) निवासी तीन व्यक्तियों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी है। प्राप्त सूचनाओं की पुष्टि हेतु पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
जिले के पेद्दाकोरमा गांव में बाैखलाए नक्सली वेल्ला और उसकी टीम ने मंगलवार की शाम करीब 4 बजे आत्मसमर्पित नक्सली दिनेश मोडियम के रिश्तेदार के परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या की घटना काे अंजाम दिया है। मृतकों के नाम झींगु मोडियम, सोमा मोडियम और अनिल माड़वी बताए गए हैं। इनके अलावा नक्सलियों ने सात ग्रामीणों के साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट भी की है, और उनको घायल अवस्था में छोड़ दिया है। इसके अलावा नक्सलियों ने 12 से अधिक ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है। नक्सलियों के हाथों मारे गए दो ग्रामीण आत्मसमपर्ण कर चुके नक्सली नेता दिनेश मोडियम के रिश्तेदार हैं।
—————–
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
