
धुबड़ी (असम), 17 जून (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चल रहे प्रयासों के बीच, असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरमीत सिंह ने मंगलवार को धुबड़ी एसपी कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।
इस बैठक में वेस्टर्न रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी), थाना प्रभारियों (ओसी) और विभिन्न पुलिस चौकियों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान डीजीपी ने जिले की मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की और पुलिसिंग व्यवस्था को और मजबूत करने पर जोर दिया।
डीजीपी हरमीत सिंह ने बैठक में स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि असम में शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से कहा, “हमने दोहराया कि शांति भंग करने वालों के प्रति हमारी ज़ीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी।”
इस बीच, धुबड़ी जिले की पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इसमें 10 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (यूबी), 20 सब-इंस्पेक्टर (यूबी) और 25 लांस नायक, नायक व हवलदार रैंक के कर्मियों का तत्काल प्रभाव से अन्य जिलों में तबादला कर दिया गया।
इस कदम को जिले में फील्ड ऑपरेशनों को मज़बूत करने और पुलिसिंग दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक अहम प्रशासनिक प्रयास माना जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
